Uttar Pradesh

एक करोड़ 38 लाख की लागत से नगर निगम जगमग करेगा गंगा पथ

शिलान्यास

– गंगा पथ पर स्ट्रीट लाईट के लिए महापौर ने किया शिलान्यास

प्रयागराज, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने शुक्रवार को गंगा पथ पर दारागंज बक्शी बांध तिराहा से दशाश्वमेध घाट तक 1 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से मार्ग प्रकाश का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

महापौर ने कहा कि नगर निगम प्रयागराज 104 अदद डेकोरेटिव पोल तथा 104 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाकर मार्ग प्रकाश व्यवस्था कराएगा। महाकुम्भ के बाद जिस तरीके से यहां पर अंधेरा रहता था, उसी को देखते हुए प्राचीन तीर्थ स्थलों पर लोगों के आवागमन में असुविधा को ध्यान रखते हुए नगर निगम 104 नई स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है। जिसका भूमि पूजन कर शिलान्यास हुआ। इससे देश दुनिया से आए यात्रियों को भी आवागमन की सुविधा मिलेगी एवं पर्यटन का प्रभाव तेजी से बढ़ेगा। साथ ही इस क्षेत्र को और भी आकर्षक और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

महापौर ने कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों और निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। मार्ग प्रकाश से यात्रियों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा में वृद्धि होगी। खासकर रात के समय, इस क्षेत्र को और भी आकर्षक बनाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। इस परियोजना से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार, क्षेत्रीय पार्षद गण सुप्रिया राजेश निषाद, अनुपमा पांडेय, शिव भारतीय, दीपक कुशवाहा, राजू पाठक, गिरीजेश मिश्रा, सुभाष वैश्य, भरत निषाद, राजेश पाठक, मनोज शुक्ला, ऋषि निषाद, अधिशासी अभियंता विद्युत आर के लाल, अवर अभियंता सिविल राम सक्सेना, सहायक अभियंता विद्युत अविनाश, अवर अभियंता विद्युत राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top