
—पशु कल्याण अधिकारी व विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम करेंगी जांच,दवाएं भी नि:शुल्क दी जाएगी
वाराणसी,26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में विश्व रेबीज दिवस (28 सितम्बर) पर नगर निगम ने पालतू कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया है। शिविर में जांच के लिए पंजीकरण कराना होगा। यह शिविर नगर निगम वाराणसी मुख्यालय परिसर में प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगा।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शिविर में बाहर से आए विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम पालतू कुत्तों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगी। साथ ही कुत्तों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर पालतू कुत्तों का पंजीकरण भी किया जाएगा। पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित नागरिकों को पंजीकरण के लिए अपने पालतू कुत्तों को लाना होगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण और देखभाल बेहद आवश्यक है, यह शिविर लोगों को निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगा। सभी पालतू पशु स्वामी अपने कुत्तों को शिविर में अवश्य लेकर आएं। वहीं, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि नगर निगम वाराणसी का प्रयास है कि शहर में पालतू पशुओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण समयबद्ध तरीके से हो, पंजीकरण कराने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से हम नागरिकों को उनके पालतु डाग के लिए निःशुल्क जांच व दवा सुविधा देकर स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं। ऐसे में नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाए।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
