
धमतरी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सोरिद वार्ड में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर आज गुरूवार को नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। यहां पर ननि टीम ने चार दुकानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 1300 रुपये का जुर्माना वसूला।
नगर निगम धमतरी शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लगातार अभियान चला रहा है। गुरुवार को निगम की स्वच्छता टीम ने सोरिद क्षेत्र स्थित शराब दुकान के आहता/खोमचा पर कार्रवाई की। निरीक्षण में टीम ने पाया कि दुकानों में प्रतिबंधित डिस्पोजल पानी पाऊच का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा था। इसके साथ ही दुकानों के आसपास गंदगी फैली हुई थी, जिससे आम नागरिकों को असुविधा झेलनी पड़ रही थी। निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों ने मौके पर ही चार दुकानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 1300 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे तत्काल प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग बंद करें और अपने परिसर तथा आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
निगम आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर स्वच्छता मिशन के तहत यह संयुक्त कार्रवाई की गई। निगम ने नागरिकों और दुकानदारों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित डिस्पोजल सामग्री का उपयोग न करें, गंदगी न फैलाएं और स्वच्छ धमतरी निर्माण में सहयोग करें। इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
