Chhattisgarh

धमतरी में जलकर बकायादारों पर नगर निगम ने की कार्रवाई, कई नल कनेक्शन विच्छेद

सोरिद वार्ड में कार्रवाई करती हुई नगर निगम टीम।

धमतरी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नगर निगम धमतरी ने जलकर नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में नल कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट किया कि जलकर की समय पर अदायगी नहीं करने वालों के खिलाफ आगे भी निरंतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि समय रहते अपने जलकर का भुगतान कर कार्रवाई से बचें।

अटल आवास सोरिद में नल कनेक्शन विच्छेद करने से पहले निगम की वसूली टीम ने सभी उपभोक्ताओं को नोटिस देकर समय और समझाइश दी थी। इसके बाद भी बकाया नहीं चुकाने वालों पर सख्ती दिखाई गई। वहीं डाक बंगला और जोधापुर सोरिद वार्ड में भी वसूली टीम ने घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दी और जलकर जमा करने की अपील की। विवेकानंद वार्ड में भी इस अभियान को अमल में लाया गया। नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बकायादारों पर ही यह कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा है कि यदि समय रहते जलकर जमा नहीं किया गया तो आगे भी इसी प्रकार नल कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top