Bihar

नगर निगम ने छठ घाटों की शुरू की सफाई

सफाई करते लोग

भागलपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर में छठ महापर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन अब हरकत में आ गया है। पिछले दिनों छठ घाटों पर गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति सामने आने के बाद प्रशासन ने सफाई अभियान तेज कर दिया है।

गंगा घाटों पर कचरा हटाने चूना डालने और लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम लगातार जारी है। निगम की टीमें सुबह से ही घाटों पर सफाई में जुटी हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मीडिया के माध्यम से घाटों की गंदगी की खबर दिखाई गई तभी नगर निगम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सफाई अभियान शुरू किया। अब घाटों पर साफ-सफाई देखकर लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इस बार छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर जरूरी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। उधर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में ईस्टर्न रेलवे मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया।

उन्होंने स्टेशन परिसर में बने प्रतीक्षालय, भोजनालय और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद सीनियर डीसीएम अंजन ने बताया कि इस बार छठ महापर्व पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। स्टेशन के बाहर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाया गया है। जहां यात्रियों के बैठने और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि यात्री अपने मोबाइल के ज़रिए टिकट बुक करा सकते हैं। जिससे उन्हें लंबी कतारों में लगने की दिक्कत नहीं होगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी तैनात की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top