RAJASTHAN

नगर निगम ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण, 32 हजार का कैरिंग चार्ज वसूल 14 केन्टर सामान किया जब्त

निगम

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को लालकोठी मण्डी, किसान भवन, 200 फीट बाइपास एवं जनपथ, बड़ी चौपड़ खंदा, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, अजमेर रोड, श्याम नगर से 200 फीट बाईपास चौराहा तक, चांदी की टकसाल, जोरावर सिंह गेट, ब्रहा्रपुरी पुराना रामगढ़ मोड़, जलमहल, पुरानी चुंगी दिल्ली बाइपास से मानबाग चौराहा, खोले के हनुमान जी, ईदगाह रोड, गलता गेट, सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार तक अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 32 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल कर 14 केन्टर सामान जब्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश