
मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शरद नवरात्रि केपावन अवसर पर नगर निगम की ओर से टारना मेला काआयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ नगर निगम के महापौर द्वारा किया गया। राज देवता माधो राय की पूजा के बाद सिद्वकाली मंदिर, इंदिरा मार्किट में स्थित भैरवनाथ की पूजा की गई। तत्पश्चात भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई और वही से टारना पौड़ियों से टारना माता मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। उसके उपरांत टारना माता पूजन व कन्या पूजन व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेला में स्वंय सहायता समूहाें द्वारा स्टाल लगाए गए। इसके अतिरिक्त टारना माता परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।
महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वंय सहायता समूहों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे सांस्कृतिक, सामाजिक एंव पर्यावरणीय मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर उपमहापौर माधूरी कपूर, पार्षद राजेंद्र मोहन, वीरेंद्र सिंह आर्य, सुदेश कुमारी, हरदीप सिंह, निर्मल वर्मा दीपाली जसवाल, कृष्ण भानू, नितिन भाटिया, संजय शर्मा, नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार, सहायक अभियंता नरेश, अनुभाग अधिकारी राकेश गुलेरिया, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
