Uttar Pradesh

नगर निगम मुरादाबाद ने भव्य ड्रोन शो के साथ जलाए 11 लाख दिए

मुरादाबाद नगर निगम द्वारा बुद्धि विहार फेस 2 में जलाए गए 11 लाख दिए
बुद्धि विहार में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा ड्रोन शो के दौरान आसमान में बनाई गई रामलीला की आकृति

मुरादाबाद, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा शुक्रवार को मुरादाबाद महानगर में मंडलीय भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान महानगरवासी आकाशीय रामलीला के साक्षी बनें। आसमान से लेकर धरती तक चारों तरफ अद्भुत नजारा देखने को मिला। शो में डेढ़ हजार ड्रोन शामिल हुए जिसके माध्यम से श्रीराम के आदर्शों और सामाजिक संदेशों की झलक आसमान में प्रदर्शित की गई। इसके अलावा आवास विकास बुद्ध विहार फेस-दो में सर्किट हाऊस में 11 लाख दिए भी जलाए गए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने सर्वप्रथम अपने हाथ से दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि ड्रोन शो में राम-रावण युद्ध, स्वच्छता, सामाजिक एकता जैसे विषयों पर आकृतियां उभरी। वहीं नगर निगम, स्कूलों के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एनजीओ और सामाजिक संगठनों के करीब 4000 लोगों ने दीप जलाने की जिम्मेदारी संभाली।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top