Jharkhand

नगर निगम के 100 नए कूड़ा संग्रहण करने वाले वाहनों का हुआ उद्घाटन

निगम के नए वाहनों की तस्वीर

रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम के 100 नए कूड़ा संग्रहण करने वाले वाहनों का उद्घाटन सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार और निकेश कुमार ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर किया।

साथ ही इन वाहनों को कार्य पर रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन की ओर से संचालित किया जा रहा है। एजेंसी कीओर से प्रत्येक दिन नियमित कूड़ा उठाव किया जा रहा है।

निगम के प्रशासक ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन सभी घरों से शत-प्रतिशत कूड़ा संग्रहण किया जाए। साथ ही उन्होंने इस प्रक्रिया को और गति देने के लिए संसाधनों में वृद्धि करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है।

इस निर्देश पर एजेंसी सफाई कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 100 नए वाहन (ईवी और सीएनजी) का क्रय किया गया है, जिसका उद्घाटन किया गया। अब कुल 350 वाहनों से एजेंसी की ओर से कूड़ा संग्रहण का कार्य किया जाएगा, जिससे पूरे प्रक्रिया में गति मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top