
-एमसीजी की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे, टपरी नुमा व शेडनुमा स्ट्रक्चरों को हटाने के साथ ही सामान भी किया जब्त
गुरुग्राम, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की गई। एमसीजी की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने उद्योग विहार फेज-1 व फेज-4, सेक्टर-48 तथा आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई।
कार्रवाई के दौरान टीम ने रेहड़ी-पटरी, अवैध खोखे, टपरीनुमा ढाबे और शेडनुमा अस्थाई ढांचों को हटाया। अतिक्रमणकारियों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा सामान जैसे रेहडिय़ां, तख्त सहित अन्य सामान को जब्त किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को सख्त चेतावनी दी कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार गुरुग्राम को साफ-सुथरा और सुचारू यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाना एमसीजी का लक्ष्य है। अतिक्रमण केवल यातायात ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा में भी बाधा है। नगर निगम की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम की विशेष टीम नियमित रूप से विभिन्न सेक्टरों और व्यावसायिक क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर रही है। अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया केवल अस्थाई ढांचों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थायी निर्माणों पर भी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
