

जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंच दिवसीय दीपावली के त्यौहार के बाद शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देश पर शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ करने के लिए सभी जोनों में उद्यान शाखा गैराज शाखा, स्वास्थ्य शाखा, होर्डिंग शाखा की टीम फील्ड पर उतरी और मुस्तैदी के साथ कार्य किया। आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त सहित सभी जोन उपायुक्त भी फील्ड पर निकले और स्वयं खड़े होकर सफाई कार्य करवाया।
आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने भी शुक्रवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
डॉ गौरव सैनी ने गांधीनगर, टोंक रोड रामबाग चौराहा ,नारायण सिंह सर्किल त्रिमूर्ति सर्किल, मोती डूंगरी रोड ,जेडीए सर्किल ,जेएलएन मार्ग ,पत्रिका गेट सहित विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया आयुक्त ने जहां-जहां डस्टबिन टूटे हुए मिले उन्हें पुनः नये लगवाने या उनकी मरम्मत करवाए जाने के निर्देश दिए साथ ही ग्रीन बेल्ट पर भी सफाई व्यवस्था को सुधार करने के निर्देश दिए। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने बताया कि दीपावली पर्व के बाद शहर को शहर की सफाई व्यवस्था को वापस सुचारू एवं सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को जोन स्तर पर सात- सात टीम गठित की गई । शहर को बदरंग करने वाले अवैध होर्डिग ,बैनर ,पोस्टर टीमो द्वारा विशेष अभियान चलाकर हटाया गया। इसके साथ ही शुक्रवार को 1500 से भी अधिक अवैध होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाये गये साथ ही यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इसके साथ ही दीपावली पर्व के बाद पुनः शहर की सफाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 32 यूनिट जिसमे जेसीबी ,डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली,)सफाई व्यवस्था को सुदढृ करने के लिए लगाया गया साथ ही 10 मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन के माध्यम से शहर की सड़कों की सफाई की गई तथा हर मशीन के साथ 10 -10 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया जिनके द्वारा मुख्य सड़कों के डिवाइडर तथा फुटपाथ के ऊपर ग्रीन बेल्ट सर्विस रोड से कचरा हटाकर सफाई की गई।।
उद्यान शाखा द्वारा शुक्रवार को 50 से भी अधिक पार्कों का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा जहां-जहां कचरा पाया गया वहां संवेदको को पाबंद किया और सफाई के निर्देश दिए इसके साथ ही मौके पर ही जाकर कचरा पात्र भी खाली करवाए।
—————
(Udaipur Kiran)
