RAJASTHAN

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त ने आमजन से की अपील

नगर निगम ग्रेटर  में 1 जुलाई से 15 जुलाई  तक वार्डवार आयोजित किये जायेंगे समग्र सर्वे कैम्प

जयपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा शहर में निर्माण एवं विध्वंस (सी एंड डी) अपशिष्ट जैसे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से उत्पन्न मलबा, ईंटें, पत्थर, टाइल्स आदि के उचित निपटान के लिए शहर में चार सी एंड डी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट्स की स्थापना की गई है। यह पहल शहर की स्वच्छता बनाए रखने एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि इसका प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजन निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से उत्पन्न भारी कचरे जैसे मलबा, ईंटें, पत्थर, टाइल्स आदि को अनधिकृत रूप से सड़कों, खाली प्लॉट्स या सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकें, क्योंकि इससे न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित होती है, बल्कि सफाई व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।

नगर निगम द्वारा इन सी एंड डी वेस्ट कलेक्शन सेंटर पर प्राप्त कचरे को निगम द्वारा संचालित लाँगड़ियावास स्थित ब्-क् प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुँचाकर उसका पुनः उपयोग किया जाता है। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त ने आमजन से अपील की कि अपने घरों अथवा निर्माण स्थलों से निकलने वाले सी एंड डी अपशिष्ट को खुले में या सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकें। उसे निर्धारित कलेक्शन सेंटर तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्माणाधीन भवनों को ग्रीन नेट से ढककर रखें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top