West Bengal

कुएं में कूदकर नगर निगम कर्मचारी ने दी जान

शव को अस्पताल ले जाती पुलिस

सिलीगुड़ी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के वार्ड 37 में नगर निगम के एक कर्मचारी ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान सुदीप्त रॉय (50) के रूप में हुई है। वह नेताजीपल्ली का निवासी थे। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात सुदीप्त सामान्य रूप से खाना-पीना खाकर सो गया था। सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो उसने उसे बिस्तर पर नहीं पाया। पत्नी उसे ढूंढते-ढूंढते वार्ड कार्यालय भी गई लेकिन वहां भी नहीं थे। घर आने पर परिवार के सदस्यों ने कुएं के पास कुर्सी देखा तो शक हुआ। इसके बाद आशीघर चौकी की पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी गई।पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर कुएं से सुदीप्त का शव बरामद किया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top