Uttar Pradesh

लक्ष्य से कम गृहकर वसूली पर नगर आयुक्त के तेवर तल्ख

11 बड़े बकायेदारों की सूची की गई सार्वजनिक,कम वसूली पर होगी कार्रवाई

झांसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । गृहकर वसूली को लेकर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश के तेवर तल्ख नजर आए। शुक्रवार को कर विभाग की वसूली की समीक्षा बैठक लेते हुए नगर आयुक्त द्वारा माह अगस्त,2025 की लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक हुई कम कर वसूली पर नाराजगी व्यक्त की गयी। साथ ही 11 बड़े बकायेदारों की सूची भी नगर आयुक्त को दी गई।

बैठक में कर अधीक्षक कौशल किशोर, को उनके क्षेत्र के गृहकर वसूली के बारे में जानकारी चाही गयी, जिसमें उनके द्वारा संतोषजनक रूप से गृहकर वसूली से अवगत नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही समस्त कर अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष कर वसूली की जाय अन्यथा आगामी बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर कार्यवाही की जायेगी तथा शासन को कार्यवाही किये जाने हेतु अवगत करा दिया जायेगा।

कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार को वेण्डिंग जोन में कर वसूली और बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये तथा प्रतिदिन 5000 रुपये से ऊपर गृहकर वसूली की समीक्षा प्रतिदिन कर संग्रहकर्ता एवं कर निरीक्षकों के साथ किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा विकसित हुई कालोनियों पर कैम्प लगाते हुए कर वसूली कराये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिल बाटते समय गृह स्वामियों के मोबाइल नम्बर लिये जाये जिससे गृह स्वामियों को एसएमएस अथवा दूरभाष के माध्यम से समय से कर का भुगतान किये जाने हेतु अवगत कराया जा सके। कर अधीक्षक एवं कर निरीक्षकों को वार्डवार बड़े बकायदारों से वसूली करने पर जोर दिया गया एवं छोटे बकायेदारों से कर वसूली हेतु बिल कलेक्टरों से प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करते हुए वसूली कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही कर निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि बड़े एवं छोटे बकायेदारों से प्रभावी वसूली हेतु स्वयं बकायेदारों से सम्पर्क स्थापित करते हुए राजस्व वसूली बढ़ाई जाय। अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो कर अधीक्षक/कर निर्धारण अधिकारी से सम्पर्क कराते हुए उक्त बकायेदारों से वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय साथ ही बड़े बकायेदारों द्वारा कर जमा नहीं किया जाता है तो नियमानुसार खाता सीज करने की कार्यवाही की जाय।

बड़े बकायेदारों की सूची

बड़े बकायेदारों में मोहन यादव (रायॅल पैलेस), वार्ड नं. 24 सिमराहा रुपये 723925,महेन्द्र पलारिया , वार्ड न. 32 , पिछोर रुपये 216748,महेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र पन्नालाल (टेलीकॉम टावर),वार्ड नं.21 सिमरधा,रुपये 364694,प्रदीप कुमार (कस्तूरी पैलेस) वार्ड नं. 55, सिविल लाइन्स,रुपये 156365,रमेश चन्द्र गुप्ता पुत्र नाथूराम गुप्ता, वार्ड नं. 55 सिविल लाइन्स,रुपये-428268,अविनाश कुमार सिंह, तेज प्रताप सिंह वार्ड नं. 53 सिविल लाइन्स रुपये- 1162354,शंकर लाल पुत्र गजाधर वार्ड नं. 59,मोहल्ला खत्रयाना,रुपये- 219070,अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल रज्जाक,श्रीमती हाजिरा बेगम पत्नी अब्दुल वार्ड नं. 38 अन्दर ओरछा गेट ,रुपये-264457,रजवाड़ा पैलेस , वार्ड नं. 13 कोछाभांवर,रुपये- 666009,कालिका फार्म मैरिज गार्डन, वार्ड नं. 39 बाहर दतिया गेट प्रथम,रुपये- 277379,मार्डन ग्रुप ऑफ इन्स्ट्रीटयूट , वार्ड नं013 कोछाभांवर,रुपये- 1344871 प्रमुख बताए गए।

ये रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार,, कर निर्धारण अधिकारी राधेश्याम पटेल,, ब्रजेश वर्मा, कौशल किशोर, देवेन्द्र कर अधीक्षक , योगेश शुक्ला,जितेन्द्र कुशवाहा, विनोद गुप्ता एवं रितु कुशवाहा कर निरीक्षक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top