Uttar Pradesh

फागिंग मशीन से डीजल चुराते चालक को नगर आयुक्त ने पकड़ा,सेवा से हटाया

फोटो प्रतीक

वाराणसी,23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम के परिवहन कार्यशाला में मंगलवार को फागिंग मशीन से डीजल चुराते एक चालक को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रंगे हाथ पकड़ लिया। नगर आयुक्त ने चालक धर्मेन्द्र कुमार को सेवा से तत्काल हटा दिया। नगर आयुक्त की इस कार्यवाही से परिवहन कार्यशाला के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार नगर आयुक्त अक्षत वर्मा अपराह्न में अधीनस्थों के साथ परिवहन कार्यशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। इसी दौरान उनकी नजर फागिंग मशीन वाहन पर पड़ी, जहां पर चालक गैलन में डीजल चोरी कर रहा था। नगर आयुक्त के पूछने पर चालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मीता राम बताया। उसने बताया कि वह आउटसोर्सिंग से वाहन चालक के पद पर तैनात है। उसकी तैनाती इसी फागिंग मशीन वाहन पर है। नगर आयुक्त ने धर्मेन्द्र कुमार के इस कृत्य पर तत्काल उसकी सेवा समाप्त कर दी तथा सेवा प्रदाता संस्था, परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि भविष्य में दाेबारा इसकी तैनाती नगर निगम के किसी भी विभाग में न की जाए। नगर आयुक्त ने चालक के इस कृत्य को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने प्रभारी अधिकारी परिवहन को निर्देशित किया कि इस प्रकार के कृत्यों पर लगाम लगाई जाए, ताकि दाेबारा इस तरह की घटना से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top