नालंदा, बिहारशरीफ 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले के नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने सोमवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ तकनीकी टीम भी मौजूद रही ।निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने मछली मंडी के समीप बन रहे बॉक्स कलवर्ट काभी जायजा लिया । उन्होंने बताया कि मछली मंडी के पास बॉक्स कलवर्ट का नि र्मा ण कार्य सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब शीघ्र ही यहां जंक्शन डेवलपमेंट की प्रक्रियाशुरू की जाएगी , जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता किया जाए और निर्धारित समयसीमा में शेष कार्यों को पूरा करने पर वि शेष ध्यान दिया जाए। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे विकास कार्यों से आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी और यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी ।स्थानीय लोगों नेउम्मीद जता ई कि कार्य समय पर पूर्ण होने सेक्षेत्रवासियों को लंबे समय से हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
