
झज्जर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ नगर में मुंगेशपुर ड्रेन रविवार को एक और जगह टूटने से मारुति के स्टॉक यार्ड में 300 से अधिक गाड़ियां एक से तीन फुट पानी में डूब गईं। सप्ताह भर में ड्रेन के 5-6 बार टूटने से औद्योगिक क्षेत्र, कॉलोनियां और सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गए। एसडीआरएफ और प्रशासनिक कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हैं।
कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि पानी में डूबी नई और पुरानी सभी कारों की अच्छे ढंग से सर्विस की जाएगी। इन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्टॉक यार्ड के सहायक कर्मचारियों -लछमन, अमृतलाल ने बताया कि अन्य दिनों की तरह पांच दिन पहले भी वह और उनके साथी रात को समय से सो गए थे करीब 1:00 बजे अचानक गाड़ियों के सायरन बजने लगे। उन्हाेंने देखा कि पूरे शिपयार्ड में पानी भरा हुआ है और तकरीबन सभी गाड़ियां तीन फुट तक पानी में डूब गई। गाड़ियां पानी में डूबने से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान बताया गया है। मारुति परिसर में पानी इतना अधिक मात्रा में लगा है कि उसको निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
बचाव कार्य के लिए ई सेवा की टुकड़ी के वापस चले जाने के बाद एसडीआरएफ के 50 से ज्यादा जवान और प्रशासन के भी 100 से ज्यादा कर्मचारी बॉर्डर की तरफ टूटी ड्रेन को छह दिन से लगातार ठीक कर रहे हैं। प्रशासन को उम्मीद बंधी थी कि रविवार शाम तक बॉर्डर की तरफ टूटी ड्रेन को ठीक कर लिया जाएगा, इसी बीच उससे करीब एक किलोमीटर पहले सेक्टर-9 बाइपास के पास स्थित पेट्रोल पंप के पीछे खेतों की तरफ यह ड्रेन टूट गई। पानी का अधिक दबाव और दिल्ली की तरफ ड्रेन की सफाई न होने की वजह से ड्रेन के किनारे जगह-जगह से टूट रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर की तरफ ये ड्रेन करीब एक किलोमीटर एरिया में टूटी हुई है, जिसे बचाव कर्मी ठीक कर रहे हैं। अब ये ड्रेन बहादुरगढ़ शहर की तरफ भी टूट गई। बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार और सिंचाई विभाग के अधिकारियोँ को ड्रेन टूटने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और यहां भी ड्रेन के किनारे की मरम्मत शुरू करवाई। बाइपास के साथ लगते बॉर्डर की तरफ के खेतों में यहां भी जलभराव की आशंका बन गई है अगर जल्द ही ड्रेन का किनारा दुरुस्त नहीं किया गया तो बहादुरगढ़ के बाइपास के साथ लगते सैंकड़ो एकड़ खेत जलमग्न हो जाएंगे। बीते सप्ताहभर में कई बार मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर, विवेकानंद नगर, धर्म विहार व आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की 20 से अधिक फैक्ट्री और 100 एकड़ से अधिक जमीन जल भराव की चपेट में आ चुकी है। दिल्ली की गीतांजलि कॉलोनी मैं भी पानी भर गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
