Maharashtra

मुंबई वासियों को मिली भारी बारिश से राहत

मुंबई, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश से सोमवार को महानगर वासियों को राहत मिली है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए कोई मौसम चेतावनी जारी नहीं की है ,लेकिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। विभाग ने अपने बयान में बताया कि समय से पहले बारिश शुरु हो जाने के कारण मुंबई में अब तक औसत वार्षिक बारिश का 45.70 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। शहर में आमतौर पर सालाना लगभग 2207 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। 27 जुलाई तक, पूर्वी उपनगरों में सबसे ज़्यादा 1117.42 मिमी बारिश हुई है, इसके बाद पश्चिमी उपनगरों में 1032.25 मिमी और शहरी क्षेत्र में 876.29 मिमी बारिश हुई है।

अब तक हुई बारिश से मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलें अपनी कुल क्षमता के लगभग 90 प्रतिशत तक भर गई हैं, जिससे आने वाले महीनों के लिए मुंबई के लिए जल संकठ टल गया है। यह पिछले वर्ष के 71.95 प्रतिशत और 2023 में इसी तारीख़ को 61.58 प्रतिशत की तुलना में काफ़ी ज्यादा है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top