Maharashtra

मुंबई पुलिस ने रायगढ़ में 80 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ नष्ट किए

मुंबई, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र की मुंबई अपराध शाखा के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने गुरुवार को 80.56 करोड़ रुपये मूल्य के 162 किलोग्राम नशीले पदार्थ और 7,908 कोडीन-मिश्रित बोतलें रायगढ़ में नष्ट कर दी है। यह ड्रग मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में विभिन्न ऑपरेशनों के दौरान बरामद की गई थी।

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आज रायगढ़ जिले में स्थित मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड की एक बंद भट्टी में 80.56 करोड़ रुपये मूल्य के 162 किलोग्राम नशीले पदार्थ और 7,908 कोडीन-मिश्रित बोतलें नष्ट की गईं। आज नष्ट किए गए ड्रग में 144.31 किलोग्राम गांजा, 8.216 किलोग्राम चरस, 6.048 किलोग्राम कोकीन, 2.197 किलोग्राम एमडी, 1.679 किलोग्राम हेरोइन और 7,908 कोडीन-मिश्रित बोतलें शामिल थीं ।यह कार्रवाई 2025 में दूसरी बार बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों के निपटान का प्रतीक है।

इससे पहले मई में, मुंबई पुलिस ने 50.30 करोड़ रुपये मूल्य के 530 किलोग्राम मादक पदार्थ और 4,433 कोडीन-मिश्रित बोतलें नष्ट की थीं। दोनों अभियानों को मिलाकर, 692 किलोग्राम मादक पदार्थ और 12,341 कोडीन-मिश्रित बोतलें नष्ट की गईं, जिनका अनुमानित बाजार मूल्य 130.86 करोड़ रुपये है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त देवेन भारती के मार्गदर्शन में और संयुक्त पुलिस आयुक्त लखमी गौतम व सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त शैलेश बलकावड़े, उपायुक्त नवनाथ धावले और सहायक आयुक्त सुधीर हिरदेकर की उपस्थिति में की गई। कलिना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के रासायनिक विशेषज्ञों और गोदाम के प्रभारी पुलिस निरीक्षकों ने प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करना सुनिश्चित किया।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top