Maharashtra

मुंबई मनपा को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 346 हेक्टेयर भूमि की जरूरत

मुंबई, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई महानगरपालिका विभिन्न परियोजनाओं के लिए पश्चिमी उपनगरों में 346 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है। आवश्यक भूमि को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इन परियोजनाओं में वर्सोवा–भाईंदर लिंक रोड से मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट नॉर्थ, मढ–वर्सोवा ब्रिज आदि शामिल हैं।

मुंबई कोस्टल रोड परियोजना मरीन ड्राइव के प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक शुरु हो चुकी है। कोस्टल रोड प्रोजेक्ट नॉर्थ परियोजना का काम चल रहा है।यह 16,621 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 20 किलोमीटर लंबा मार्ग वर्सोवा से दहिसर को जोड़ेगा। इसके अलावा, दहिसर से भाईंदर तक 5.6 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड 3,304 करोड़ रुपये की लागत से दिसंबर 2028 तक पूरा किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य यात्रा समय को 90–120 मिनट से घटाकर 15–20 मिनट करना और कार्बन उत्सर्जन को 55% तक कम करना है।

मनपा अधिकारियों के अनुसार जरूरी भूमि को सड़क, इंटरचेंज, एक्सेस रोड, कार्य स्थलों और विकास योजना (डीपी) सड़कों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और आवश्यक मंजूरियों के लिए सलाहकार नियुक्त करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। लेकिन भूमि अधिग्रहण और मंजूरियां प्रमुख बाधा हैं। केवल कोस्टल रोड नॉर्थ परियोजना के लिए ही करीब 200 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है. इसलिए कुल 346 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। सलाहकार नियुक्त करने की निविदा की कीमत 5.24 करोड़ रुपये रखी गई है और निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार