HEADLINES

कपिल शर्मा को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से दबोचा, मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

कपिल शर्मा

कोलकाता, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा को धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान दिलीप चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दिलीप ने कपिल शर्मा को लगातार फोन और मेल कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ा हुआ बताया था।

जानकारी के मुताबिक 22 और 23 सितम्बर को कपिल शर्मा के पास कई बार अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आए। फोन करने वाले ने गोल्डी बराड़ का नाम लेकर डराने की कोशिश की और कहा कि रकम नहीं देने पर गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्रैकिंग कर आरोपित को कोलकाता से गिरफ्तार किया। अदालत ने उसे 30 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा पर संकट आया हो। बीते जुलाई में उनके कनाडा स्थित कैफे पर सप्ताह भर के भीतर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी, जबकि दूसरी बार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की थी। उस दौरान धमकी दी गई थी कि कपिल ने नेटफ्लिक्स शो में सलमान खान को बुलाने की कीमत चुकानी होगी, वरना ‘मुंबई की सड़कों पर AK-47 चलेगी’।

लगातार धमकियों और हमलों ने कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा दी है। इसी कारण मुंबई पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपित को दबोच लिया। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि दिलीप चौधरी वास्तव में किसी बड़े गैंग का हिस्सा है या फिर नामी गैंगस्टरों का नाम लेकर खुद को खतरनाक साबित करने की कोशिश कर रहा था।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top