Jammu & Kashmir

वृद्धाश्रम अंबफल्ला में बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित

वृद्धाश्रम अंबफल्ला में बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की एक सराहनीय पहल के तहत वृद्ध एवं निर्बल गृह, अंबफल्ला में शनिवार को जोधामल हायर सेकेंडरी स्कूल, जम्मू के सहयोग से एक बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों की विविध स्वास्थ्य ज़रूरतों को पूरा करना था, जिनमें से कई नियमित चिकित्सीय देखभाल और सहयोग के मोहताज रहते हैं।

शिविर में चिकित्सकों ने नि:शुल्क सेवाएँ दीं। डॉ. उमंग जम्वाल, पीरियडॉन्टिस्ट एवं ओरल इम्प्लांटोलॉजिस्ट ने दंत परीक्षण कर मौखिक स्वच्छता पर परामर्श दिया। डॉ. संदीप खोसला, सीएमओ (एनएफएसजी) एवं सामान्य चिकित्सक, ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल ने निवासियों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का समाधान किया। डॉ. सनी शर्मा, वरिष्ठ आर्थोपेडिक परामर्शदाता ने गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और गतिशीलता संबंधी समस्याओं पर सुझाव दिए, जबकि डॉ. निती गुप्ता, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ, शार्प साइट आई हॉस्पिटल ने नेत्र परीक्षण कर वृद्धजनों को मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और दृष्टि से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त, त्रिकुटा नगर स्थित एक डायग्नोस्टिक लैब ने नि:शुल्क लैब परीक्षण किए। शिविर का समन्वय जोधामल स्कूल की नीतू जौहरी और दीपाली ने किया। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. दीप खरे के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने आयोजन और वृद्धजनों के साथ संवाद में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे सहानुभूति और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल कायम हुई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top