
फरीदाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद जिले के लिए मुकेश वशिष्ठ को मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए। मुकेश वशिष्ठ अब जिले में मुख्यमंत्री के मीडिया प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे तथा प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मुकेश वशिष्ठ को यह दायित्व मुख्यमंत्री की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीति-निर्णयों की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाने के उद्देश्य से सौंपा गया है। वे जिले में सरकार की जनसंपर्क गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ मीडिया संस्थानों के साथ तालमेल बनाए रखने का कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुकेश वशिष्ठ इससे पूर्व वर्ष 2021 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में फरीदाबाद जिले के लिए मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर चुके हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के करीबी माने जाते हैं तथा लंबे समय से संगठन और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े हुए हैं।
सूचना विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। जिले के जनसंपर्क कार्यालय के साथ वे समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर जिले के पत्रकारों और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा बनी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
