CRIME

उत्तर बिहार का कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक अपने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

पटना, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर चकिया पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के नेतृत्व में गठित टीम ने उतर बिहार के कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए मुकेश पर जबरन जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने के आरोप है।

मोतीहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को बताया कि रंजीत कुमार, पिता स्व. दिनानाथ प्रसाद महतो, ग्राम नेयामतगंज, थाना मेहसी, जिला पूर्वी चम्पारण के लिखित आवेदन के आधार यह कार्रवाई की गयी है।

रंजीत कुमार की शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक और उसके सहयोगी एक बोलेरों गाड़ी के साथ ही चार-पांच मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और उनके भाई अर्जुन प्रसाद और भतिजा अभिषेक कुमार को खेसारी चौक स्थित सेन्ट्रल बैंक के सामने से उठाकर गए। उन्होंने दोनों के साथ मारपीट भी की। इसके बाद मेहती थाना में कांड संख्या 212/25 धारा 127(2)/127(7)/308(3)/308(4)/351(2)/111(2)/3(5) बीएनएस अंकित किया गया था।

एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने रात में छापामारी कर मुकेश पाठक (45), पिता स्व. ललन पाठक, अविनाश गिरी (29), पिता रत्नेश गिरी और धीरज कुमार यादव (28), पिता नवल राय को गिरफ्तार किया है। सभी पूर्वी चम्पारण जिला के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक मुकेश पाठक के खिलाफ पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर और गोपालगंज समेत कई जिलों के थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, जेल से फरारी और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। मेहसी थाना में वर्ष 2010 में दर्ज कांड संख्या 131/10 में हत्या और आर्म्स एक्ट का आरोप है। इसी थाना में 2003 में कांड संख्या 34/03 में भी हत्या और आपराधिक साजिश की एफआईआर है। कल्याणपुर थाना में वर्ष 2011 का रंगदारी कांड (संख्या 107/11), बहेड़ी थाना (दरभंगा) में 2015 में हत्या और रंगदारी (कांड संख्या 270/15), तथा शिवहर थाना में जेल से फरार होने से संबंधित कांड संख्या 150/15 उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

———

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top