


रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर मुर्रामकला गांव के पास चली गोली के मामले का उद्वेदन करने में रामगढ़ पुलिस लगी हुई है। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि तीन सितंबर को हुई घटना में (कांड संख्या 244/25) दर्ज कर आरोपित अनिल यादव और मुकेश महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बना रही थी। इस दौरान दोनों अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कांड के अभियुक्त मुकेश महतो को रामगढ़ कोर्ट से 24 घंटे के रिमांड पर लिया गया। इसके बाद उस पूरी घटनाक्रम का सीन रीक्रिएट किया गया। मुकेश महतो से पुलिस ने पूछताछ की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
बरामद हुई घटना में प्रयुक्त बाइक
रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि कुख्यात अपराधी अनिल यादव ने अपने साथी मुकेश महतो के साथ मिलकर एक कार पर गोली चलाई थी उसे पर सवार तीन लड़कियां और दो लड़के बाल बाल बचे थे। इसके बाद अनिल और मुकेश अपनी बाइक से फरार हो गए थे। बाद में उन दोनों ने कोर्ट में तो सरेंडर कर दिया लेकिन घटना में प्रयुक्त बाइक छुपा दिया। मुकेश महतो ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक (जेएच 24 एन 6030) अपने एक दोस्त के घर छुपा दिया है। पुलिस ने बाजार समिति के पीछे रहने वाले सुतनी उर्फ गौरव कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
