नाहन, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत उद्यमिता सम्मेलन 2025 में हिमाचल प्रदेश की कंपनी मुदितम आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिष्ठित ‘भारत एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उद्यमियों के राष्ट्रीय संगठन एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
हिमाचल प्रदेश के स्टार्टअप जगत से कई कंपनियों के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद, मुदितम आयुर्वेद को उसके नवाचार, नेतृत्व और समाज पर प्रभाव को देखते हुए चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री मनजीत सिंह सिरसा रहे, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया।
नाहन के अभय गुप्ता, संस्थापक, मुदितम आयुर्वेद ने कहा, “यह पुरस्कार न केवल हमारे लिए, बल्कि पूरे हिमाचल के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए गर्व का क्षण है। हम आयुर्वेद को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर लोगों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
