Jharkhand

धूमधाम से मना एमएस धोनी का जन्मदिन

जन्मदिन मनाते पद्मश्री समेत अन्य की तस्वीरें

रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । रिलेशंस संस्था के तत्वावधान में हटिया स्थित नायक मोहल्ला में सोमवार को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी का 44वां जन्मदिन बेहद उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे, अभिभावक और खेल प्रेमियों ने

हाथों में धोनी की तस्वीरें और पोस्टर लेकर केक काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मौके पर सभी ने हैप्पी बर्थडे धोनी के नारों लगाए। साथ ही धोनी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री महावीर नायक ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि धोनी जैसे खिलाड़ी सिर्फ मैदान नहीं, समाज के लिए भी आदर्श होते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ चित्रकार कृष्णा प्रसाद, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, कलाप्रेमी मुन्ना लोहारा, दीपक अमित कुमार सहित कई युवा मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top