Madhya Pradesh

मप्र का पहला बाइक फ्रीस्टाइल स्टंट शो आज भोपाल में, प्रोफेशनल राइडर्स देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (बुधवार को) एक रोमांचक स्ट्रीट बाइक फ्रीस्टाइल स्टंट शो का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रदेश का इस तरह का पहला आयोजन जिसमें रोमांच, रफ्तार और जिम्मेदारी तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। विंग्गस फ्लाई हाई क्लब में आयोजित इस शो का उद्देश्य युवाओं को स्टंट्स के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। देश के मशहूर प्रोफेशनल राइडर्स अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। आयोजन में प्रवेश निशुल्क होगा।

भोपाल स्टंट स्कूल द्वारा आयोजित यह इवेंट युवाओं को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करने की पहल भी है। कार्यक्रम में देश के दिग्गज और प्रोफेशनल सैयद आदिल काज़मी, बाबर और अकबर अपने फ्रीस्टाइल बाइकिंग कौशल का प्रदर्शन करेंगे। ये राइडर्स एमटीवी स्टंट मैनिया जैसे मंचों पर अपनी पहचान बना चुके हैं। शो का मुख्य लक्ष्य स्टंट्स के रोमांच के साथ सड़क सुरक्षा का महत्व समझाना है। राइडर्स दर्शकों को बताएंगे कि स्टंट्स केवल सुरक्षित और नियंत्रित माहौल में किए जाने चाहिए।

आयोजन के दौरान राइडर्स यह संदेश देंगे कि बिना हेलमेट, सेफ्टी गियर और उचित प्रशिक्षण के स्टंट करना खतरनाक है। वे युवाओं को प्रेरित करेंगे कि स्टंट को खेल के रूप में अपनाएं, न कि सड़कों पर जोखिम भरे प्रदर्शन के रूप में। यह पहल न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में भी योगदान देगी।

इस इवेंट को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक देखा जा सकेगा। शो में सभी के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बन सकें। हालांकि, विशेष अनुभव के लिए वीआईपी टिकट उपलब्ध हैं। यह आयोजन भोपाल के युवाओं के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top