


फारबिसगंज/अररिया, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । अररिया जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा कीअध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शिरकत की और 1947 के भारत विभाजन की दर्दनाक यादों को श्रद्धांजलि दी।
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का विभाजन केवल भूभाग का बंटवारा नहीं था, बल्कि लाखों निर्दोष लोगों के जीवन, सपनों और घरों का विनाश था। उन्होंने उन सभी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और निर्दोष नागरिकों को नमन किया जिन्होंने इस विभीषिका में अपना सब कुछ खो दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव जिला भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और विभाजन के पीड़ितों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
