Bihar

एनडीए की सरकार में अपराधियों की खैर नहीं : सांसद

अररिया फोटो:सांसद प्रदीप कुमार सिंह जानकारी देते

अररिया 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने के आरोपित कुख्यात विनोद राठौर की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सांसद ने कहा कि बिहार सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान चलाया और उसे शहर के बाहरी इलाके से दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनोद राठौड़ से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।मुख्यमंत्री ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top