
नारनौल, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।राजस्व विभाग की चार प्रमुख पहलों की श्रृंखला में रविवार को ऑनलाइन पेपर रहित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सहित तमाम नई राजस्व सेवाओं पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर राजकीय कॉलेज नारनौल के सरस्वती हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद, विधायकों, पूर्व विधायकों, चेयरमैन, चेयरपर्सन, पार्षदों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
मुख्यालय से आए टेक्निकल हेड संदीप कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी नई सेवाओं विशेषकर ऑनलाइन पेपरलेस रजिस्ट्री को बिंदुवार समझाया। इसके अलावा उन्होंने निशानदेही व बंटवारा के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा चैट बोट के बारे में भी जानकारी दी।
इन सेवाओं को आम जनता तक पारदर्शिता, सुगमता और तेजी के साथ पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, जिला परिषद के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, सीईओ जिला परिषद उदय सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार तथा डीआईओ प्रशांत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
