Uttrakhand

सांसद ने टोल और पार्किंग में कार्यरत महिलाओं को मानदेय भुगतान व कार्य से न हटाने को लिखा पत्र

सांसद अजय भट्ट।

नैनीताल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर पालिका परिषद नैनीताल में टोल और पार्किंग कार्यों में लगी महिलाओं को पांच माह से मानदेय न मिलने पर उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इस विषय में सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं मंडल के मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पत्र के अनुसार, नगर पालिका में कार्यरत महिलाओं को यह कहकर कार्य से हटाया जा रहा है कि अब पार्किंग में फास्ट ट्रैक प्रणाली लागू की जाएगी। इसलिये उन्हें कार्य से हटाया जाएगा। इससे महिलाएं मानसिक और आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं। सांसद ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि महिलाओं को कार्य से मुक्त न किया जाए और उन्हें लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि महिलाओं की ओर से प्रेमा निवासी नैनीताल और अन्य सभी महिला कर्मियों ने सांसद को पत्र के माध्यम से अपनी व्यथा कही थी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top