Madhya Pradesh

मप्रः सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगरीय विकास विभाग दूसरे स्थान पर

सीएम हेल्पलाइन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नगरीय विकास विभाग ने शिकायतों के निराकरण में शानदार प्रदर्शन किया है। विभाग को कुल 49,867 शिकायतें प्राप्त हुईं थी, जिनमें से कुल 88.96 प्रतिशत अंक की ग्रेडिंग प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि ने विभाग को राज्य स्तर पर शिकायतों के निराकरण में दूसरे स्थान की रैंक दिलाई है।

विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने कहा कि हेल्पलाइन द्वारा प्राप्त आंकड़ों में यह साफ तौर पर दिखाई देता है कि नगरीय विकास विभाग ने अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाया है और नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने में अच्छा प्रदर्शन किया है। इन आंकड़ों से यह भी जाहिर होता है कि विभाग की शिकायत निवारण प्रक्रिया में पारदर्शिता और सक्षमता दोनों मौजूद हैं। दूसरी ओर नगर निगमों में सागर, छिंदवाड़ा और उज्जैन अव्वल स्थान पर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top