Madhya Pradesh

मप्रः ग्राम पंचायत बम्हनी में पूर्व सांसद स्व. श्यामलाल धुर्वे की प्रतिमा का अनावरण

मप्रः ग्राम पंचायत बम्हनी में पूर्व सांसद स्व. श्यामलाल धुर्वे की प्रतिमा का अनावरण

मंडला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में घुघरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बम्हनी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन एवं सहकारिता विभाग केदार कश्यप एवं लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व सांसद स्व. श्यामलाल धुर्वे की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर उन्होंने स्व. धुर्वे के परिवारजनों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने स्व. श्यामलाल धुर्वे के जनसेवा के प्रति समर्पण, सरलता और लोकहित में उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया।उन्होंने कहा कि स्व. धुर्वे के आदर्श जनप्रतिनिधित्व की दिशा में सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से उनका आत्मिक लगाव है।

सांसद कुलस्ते ने भावपूर्ण शब्दों में कहा कि मुझे श्यामलाल धुर्वे के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करने का अवसर मिला। सत्तर और अस्सी के दशक में परिस्थितियाँ बहुत भिन्न थीं, तब भी उन्होंने जनप्रतिनिधि होने के नाते सदैव समाज सेवा को प्राथमिकता दी। उनकी ईमानदार, सहज और सरल छवि ने इस क्षेत्र का नाम प्रदेश और देश में प्रतिष्ठापित किया। स्वर्गीय श्यामलाल धुर्वे के कार्यों को आगे बढ़ाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उनकी जन्म-जयंती और पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक अपेक्षा और उत्तरदायित्व है। मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अमरपुर में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में किसानों को निःशुल्क चिया बीज भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, विधायक नारायण सिंह पटटा, पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे ने भी अपने संबोधन में स्व. श्यामलाल धुर्वे के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि इस सोच के साथ ही क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। कार्यक्रम में प्रफुल्ल मिश्रा, चमरू सिंह नेताम, रामप्रकाश साहू, डॉ. विजय आनंद मरावी, जयदत्त झा, विनय मिश्रा, नीरज मरकाम, जनिया मरावी, कौशल्या मरावी, राजकुमार चौकसे, कमली धुर्वे, सुरेन्द्र धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top