
जबलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां सुबह 10 बजे भंवरताल उद्यान के समीप कल्चरल स्ट्रीट स्थित संस्कृति थियेटर में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार रोजगार मेले में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से दोपहर 3.40 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर