
उमरिया, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र, अंतर्गत ग्राम कुसमहा के कृषि राजस्व क्षेत्र में गुरुवार को एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। वन विभाग की ओर से बताया गया कि पोस्टमॉर्टम एवं शव दाह की कार्यवाही शनिवार को की जाएगी। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि बाघ शावक की उम्र लगभग दो वर्ष के आसपास है। अभी उसका जेंडर अज्ञात है। वह रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत पतौर रेंज के ग्राम कुसमहा कृषि राजस्व क्षेत्र में पाया गया है, अभी उसकी मृत्यु का कारण ज्ञात नहीं है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के निर्देशानुसार प्रकिया की जा रही है। मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया। कल सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में शव परीक्षण, नमूना संकलन आदि कार्रवाई विधिवत की जाएगी, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा। समस्त कार्यवाही पूर्ण होने उपरांत एनटीसीए के मानकों के अनुसार अवशेषों का दाह संस्कार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी