Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज जन अभियान परिषद द्वारा साइन होंगे दो एमओयू

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

भोपाल, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आज (सोमवार को) मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् द्वारा दो समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने बताया कि पहला त्रिपक्षीय एमओयू जनअभियान परिषद्, दीनदयाल शोध संस्थान एवं राज्य आनंद संस्थान के मध्य होगा। इसका उद्देश्य आपसी प्रशिक्षण द्वारा प्रदेश में आनंद ग्रामों का विकास एवं सतत् विकास लक्ष्य आधारित ग्राम विकास अवधारणा के क्रियान्वयन के साझा पहल करना है। दूसरा द्विपक्षीय एमओयू जनअभियान परिषद् और नर्मदा समग्र भोपाल के मध्य होगा, जिसका उद्देश्य प्रदेश में नदी संरक्षण के विविध आयामों पर मनःस्थिति और परिस्थिति बदलने के साझा प्रयास करना है।

माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव जन अभियान परिषद के माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान का सोमवार को शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा अभियान की संकल्पना पर केन्द्रित पोस्टर का विमोचन भी किया जायेगा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा पर्यावरण संरक्षण की नवाचारी पहल करते हुए माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में पर्यावरण हितैषी संस्थान नर्मदा समग्र द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के समस्त 313 विकासखण्ड में परिषद् के नेटवर्क से जुडी नवांकुर सखियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षित सखियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने ग्रामों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित-प्रशिक्षित कर मिट्टी के गणेश की घर-घर स्थापना करायी जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top