
भोपाल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। इस संबंध में शनिवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। यह आदेश एक सितंबर से प्रभावशील होगा।
जारी आदेश के अनुसार, प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला और दीपाली रस्तोगी को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों ही आईएएस अफसर को उनके वर्तमान विभाग में ही अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
