Madhya Pradesh

मप्रः शहडोल जिले में गुर्रा घाटी पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शहडोल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में व्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुर्रा घाटी में गुरुवार की रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों बाइक से घाटी वाले मार्ग से कहीं जा रहे थे, तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी और वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस पहुंच गई थी और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, हादसा शहडोल-रीवा मार्ग पर हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिस जगह हादसा हुआ वह इलाका सुनसान है, इसलिए प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिले। मृतकों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होने से भी पहचान में कठिनाई आ रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवकों की मौत हुई है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों युवा है और घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल मिली है। शायद यह उसी से यात्रा कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई होगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top