Uttrakhand

सेवा पर्व पर सांसद त्रिवेंद्र ने पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

पौधा लगाते त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बैरागी कैंप स्थित नगर वन में आयोजित सेवा पर्व 2025 के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधरोपण किया।

इस अवसर पर सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण के सरंक्षण के लिए है। हमलोग आने वाली पीढ़ियों को हराभरा पर्यावरण और भविष्य दे सकेंगे, आज जितना अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीम, बरगद, आम,पीपल सहित विभिन्न प्रकार के पौधौं का रोपण किया।

इस दौरान सासंद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से देश भर में शुरू हुए सेवा पखवाड़े के अलावा आज का दिन जीएसटी-टू के रूप में देश को समर्पित हुआ है। इसमें आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को फायदा होगा, स्वदेशी को लेकर हम जागरूकता कर रहे है।

इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम में सीएफ शिवालिक सर्किल राजीव धीमान , डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी,जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, लव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, एसडीओ पूनम कैंथोला, रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top