
भोपाल, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने गुरुवार को भोपाल में चार इमली स्थित कार्यालय में “जागरूक समाज–नशा मुक्त समाज” पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र भोपाल के संचालक तथा स्वामी विवेकानंद अवॉर्ड प्राप्त राजीव तिवारी ने लिखी है। पुस्तक का उद्देश्य विद्यालयों और महाविद्यालयों में युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना है।
(Udaipur Kiran) तोमर
