Madhya Pradesh

मप्रः छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि, बुजुर्ग महिला के पेट से सफलतापूर्वक निकाला 5 किलो का ट्यूमर

छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज की सर्जरी टीम

छिन्दवाडा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज की सर्जरी टीम ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने माचागोरा (चौरई) निवासी 62 वर्षीय महिला के पेट से 5 किलो वजनी ट्यूमर निकालकर उन्हें नई जिंदगी दी।

सर्जरी विभाग के डॉ. हेमंत अहिरवार ने बताया कि महिला पिछले सात-आठ महीनों से पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी और कुछ समय से पेट में गोला महसूस कर रही थी। इलाज के लिए उन्होंने जबलपुर, नागपुर सहित छिंदवाड़ा के कई अस्पतालों का रुख किया, लेकिन ऑपरेशन में अधिक जोखिम होने के कारण कहीं भी उपचार संभव नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को महिला मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा की ओपीडी में पहुंचीं। यहां सर्जरी विभाग के डॉ.हेमंत अहिरवार ने जांच कराई। सीटी स्कैन में सामने आया कि ट्यूमर किडनी, आंत और स्पाइन से चिपका हुआ है। स्थिति गंभीर होने के बावजूद डॉक्टरों ने जोखिम उठाने का निर्णय लिया और परिजनों को विश्वास में लेकर ऑपरेशन की तैयारी की। शनिवार, 30 अगस्त को मेडिकल कॉलेज की सर्जरी और एनेस्थीसिया टीम ने संयुक्त रूप से यह जटिल सर्जरी की। लंबे समय तक चले प्रयासों के बाद करीब 5 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति सामान्य है और परिवार ने राहत की सांस ली है।

इस सर्जरी में सर्जरी विभाग से डॉ.हेमंत अहिरवार, डॉ.निर्मल ठाकुर, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ.अश्विनी पटेल, डॉ.निकिता श्रीवास्तव, डॉ.कल्पित दूबे तथा ओटी स्टाफ से कृपा सिस्टर शामिल रहीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top