
– मेयर इन कौंसिल की बैठक में संपत्तियों के जीआईएस सर्वे के साथ ही विकास कार्यों की स्वीकृति
– अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की निगम परिषद में अनुशंसा
इंदौर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महापौर भार्गव द्वारा सर्वप्रथम इंदौर शहर के स्वच्छता में लगातार देश में सिरमौर बनने पर धन्यवाद प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही नगर निगम मुख्यालय स्थित पुराने भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण करने तथा निगम के भवन को आइकॉनिक बिल्डिंग निर्माण के कार्य की प्रशासकीय तकनीकी, वित्तीय एवं निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा बैठक में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नर्मदा के चौथे चरण के लिए स्वीकृति,सीवरेज कार्य के 01 पैकेजो की वित्तीय एवं अनुबंध राशि रूपये 322.38 करोड के कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रदान की गई , निगम सीमा अंतर्गत स्थित सम्पतियों के जीआईएस सर्वे कार्य हेतु एजेंसी नियुक्त किये जाने, श्री गणेशोत्सव की झांकी निर्माण हेतु अनुदान देने, झोन क्रमांक 08 वार्ड 37 के अंतर्गत तुलसी नगर पुलिया से निपानिया तक सडक सीमेंट कांक्रीट करना, सीवर चेम्बर स्ट्रेथनिंग करना एवं स्ट्राम वॉटर लाईन के कार्य, इंदौर जलप्रदाय सिस्टम अंतर्गत ओवरहैड टैक्स के लिए फीडरमैन प्रदाय, डालने, जोडने, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग का कार्य तथा ओवरहैड टैक्स निर्माण के कार्य हेतु रूपांकन निर्माण, टेस्टिंग एवं कमिशनिंग कार्य एवं बल्ब वॉटर मेनेजमेंट, स्काडा कार्य हित समस्त कार्य एवं 10 वर्ष का संचालन व संधारन कार्य, निगम सीमा अंतर्गत डीबीएफओटी प्रणाली से 25 स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट निर्माण कर 15 वर्षों तक संचालन व संधारण करने संबंधित प्रकरणों की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में पार्षद अनवर कादरी द्वारा निगम की छवि खराब करने, देशद्रोही कृत्य करने पर पार्षद पद से हटाने की निगम परिषद से अनुशंसा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, अश्विनी शुक्ल, राजेश उदावत मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
