Madhya Pradesh

मप्रः जहरीले कफ सिरप केस में सन फार्मा का एमआर गिरफ्तार, दवाई में कमीशन लेने का आरोप

कोल्ड्रिफ कफ सिरप

छिंदवाड़ा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जहरीले कफ सिरप के सेवन के बाद किडनी फेल होने की वजह हुई बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को सन फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी परासिया पुलिस टीम ने उसके घर से की। दवाई में कमीशन लेने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है।

बताया गया है कि एसआईटी टीम अभ सन फार्मा कंपनी और एमआर द्वारा डॉक्टरों को दिए जाने वाले कमीशन और दवाई वितरण की पूरी जांच करेगी। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन डॉक्टरों को कमीशन दिया गया और उन्होंने इस कंपनी की दवाइयां मरीजों को लिखीं।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने अपना फार्मा नाम की मेडिकल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया था, जो जहरीला कफ सिरप कोल्ड्रिफ को छिंदवाड़ा बुलाकर सप्लाई करता था। वहीं डॉक्टरों की भूमिका की भी जांच चल रही है। छिंदवाड़ा पुलिस इस पूरे मामले की परतें एक-एक कर खोल रही है। कंपनी के मालिक, डॉक्टर और अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की गिरफ्तारी के बाद जांच का दायरा और बढ़ गया है। पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब यह पता लगाया जाएगा कि कमीशन की लालच में किन-किन डॉक्टरों ने इन दवाइयों को मरीजों को लिखकर दिया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top