-कड़ी कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कॉडर के 2001 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी स्व. वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में अंबाला सांसद वरुण चौधरी ने चंडीगढ़ प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से पंजाब एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय लुधियाना में मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनके साथ आईएएस अमनीत पी कुमार के भाई एवं पंजाब की बठिंडा ग्रामीण विधानसभा से विधायक अमित रतन भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
वरुण चौधरी ने बताया कि परिवार ने मांग की है कि आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें जो दो मुख्य आरोपी हैं, उनका कॉलम नंबर-सात में नाम लिखा जाए। चंडीगढ़ प्रशासक को दिए मांग पत्र में आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच के लिए न्यायिक कमेटी गठित की जाए और हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में इस मामले की जांच कराई जाए। वहीं उन्होंने, चंडीगढ़ प्रशासक के सक्षम पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया करने की भी मांग उठाई। अंबाला सांसद वरुण चौधरी ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जो दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे, उनकी आधिकारिक कापी वाई पूरण कुमार की पत्नी एवं आईएएस अमनीत पी कुमार ने मांग भी की है। चंडीगढ़ प्रशासक को सौंपे मांग पत्र में वरिष्ठ आईपीएस की आत्महत्या के सुसाइड नोट में जातिगत भेदभाव और अत्याचार को आत्महत्या का कारण बताया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
