
भोपाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा-10वीं और 12वीं के लिये संचालित “रुक जाना नहीं’’ और “आ लौट चलें’’ योजना, ओपन स्कूल परम्परागत, आईटीआई कक्षा-12वीं परीक्षा, सीबीएसई ऑन डिमांड कक्षा-12वीं एवं कक्षा-5वीं, 8वीं की परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को भोपाल में जारी कर दिये गये हैं। परीक्षा में 32 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
यह परीक्षाएँ 2 से 20 जून तक प्रदेश में आयोजित की गयी थीं। परीक्षा परिणाम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिये कंट्रोल-रूम के फोन नम्बर 0755-2552106 पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
