बोकारो, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव-2025 का आयोजन हो रहा है। धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इसका शुभारंभ 12 अक्टूबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम धनबाद में किया जाएगा। इस महोत्सव में फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाॅल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो ,एथलेटिक्स ,शतरंज, क्रिकेट, तीरंदाजी को शामिल किया गया है। साथ ही इस बार विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉकिंग रेस, दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर रेस का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लगभग लाखों प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे।
सांसद ने यह जानकारी गुरुवार को सेक्टर वन स्थित सांसद आवास में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। सांसद ढुल्लू महतो ने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिट युवा, स्ट्रांग सीनियर बताया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा सक्रिय बुजुर्ग और आत्मनिर्भर दिव्यांगजन यही एक विकसित भारत की पहचान है। साथ ही उन्होंने धनबाद, सिंदरी, झिरिया, निरसा बोकारो और चंदनक्यारी के सभी युवाओं और बुजुर्गों और दिव्यांग साथियों से अपील किया कि इस खेल महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें अपने-अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदनक्यारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि खेल सिर्फ जीत और हार की नहीं बल्कि स्वास्थ्य आत्मविश्वास और भाईचारे का माध्यम है। इसके लिए हम सब मिलकर इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं और युवाओं को उनके खेल को राज्य स्तर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर बनाने में सहयोग करें ।
इस अवसर पर अंबिका खवास, कृष्ण कुमार मुन्ना, खेल विभाग सांसद प्रतिनिधि एंजेला सिंह, सांसद प्रतिनिधि परिंदा सिंह, मुकेश राय, मंटू राय, विनेश नायक, सुभाष महतो, अमर स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
