RAJASTHAN

सांसद खेल महोत्सव का आगाज : सांसद मंजू शर्मा ने खिलाड़ियों की रैली को दिखाई हरी झंडी

सांसद खेल महोत्सव का आगाज : सांसद मंजू शर्मा ने खिलाड़ियों की रैली को दिखाई हरी झंडी

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव का आगाज हुआ। सांसद मंजू शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर और हॉकी का मैच शुरु करवाकर महोत्सव की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। इसके साथ ही https://Sansadkhelmahotsav.in पर खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू हो गया है। इस पोर्टल पर 29 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक खिलाड़ियों का ऑनलाईन पंजीकरण किया जाएगा। सभी प्रतिभागी व्यक्तिगत एवं टीम के रूप में इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया, हिट इंडिया को सार्थक करने के लिए ‘ खेलो इंडिया’ की थीम पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देशवासियों को खेलों से जोड़कर उन्हें स्वस्थ व अनुशासित जीवन जीने और ग्रासरूट लेवल पर जाकर भविष्य की खेल प्रतिभाओ को तलाशा और तराशा जाए। खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व, टीम भावना और अनुशासन जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं। खेल महोत्सव में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर तक के सभी लोगों को जोड़ा जाएगा। इस आयोजन के दौरान 20 सितंबर तक प्रतिभागियों (खिलाड़ियों) का पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक खेलों का आयोजन होंगे। इनमें टीमों के गठन, मैच की तारीखें तय करने के बाद खेलों का कलेंडर जारी किया जाएगा।

तीरंदाजी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, सितोलिया, वालीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, दौड़, योग, खो-खो , कबड्डी, रस्साकसी, मलखंभ, योग, निम्बू और चम्मच दौड़ जैसे कई अन्य खेलों को भी शामिल किया गया है। खेल के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://Sansadkhelmahotsav.in पर ली जा सकती है।

प्रतियोगिता तीन स्तर पर होगी । पहली ग्राम पंचायत एवं नगर निगम ब्लॉक, वार्ड दूसरी विधानसभा और तीसरी संसदीय क्षेत्र के स्तर पर होगी तथा 20 सितंबर के बाद टीम बनेगी और तिथियां तय करके गेम्स कैलेंडर तैयार करके मैच कराए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top