RAJASTHAN

सांसद खेल महोत्सव : खेल भावना और फिट इंडिया का संदेश घर-घर तक

jodhpur

जोधपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवाओं में खेल संस्कृति और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने तथा फिट इंडिया का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया जाएगा। शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में सांय 4.30 बजे आयोजित इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ी एवं जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे।

यह महोत्सव न केवल जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान का मंच बनेगा, बल्कि परंपरागत एवं सामुदायिक खेलों को बढ़ावा देने और सामाजिक एकजुटता को सुदृढ़ करने का भी माध्यम होगा।

तीन स्तरीय संरचना और प्रधानमंत्री का संबोधन :

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन तीन स्तरों—गाँव, ब्लॉक/वार्ड और संसदीय क्षेत्र—पर किया जाएगा। इसका समापन सभी संसदीय क्षेत्रों में एक साथ भव्य समारोह के रूप में होगा, जिसे प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। महोत्सव का सॉफ्ट लॉन्च 29 अगस्त को होगा, जिसके बाद 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक जिलेभर में प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।

खेलों की विविधता, सबकी भागीदारी :

महोत्सव के अंतर्गत परंपरागत खेल जैसे खो-खो, कबड्डी, गिल्ली-डंडा, रस्साकशी के साथ-साथ फिटनेस गतिविधियाँ—योग, वेलनेस कैंप, वॉकथॉन—और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिनमें वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन भी शामिल होंगे।

समग्र तैयारी और व्यापक जनसहभागिता :

मिश्रा ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो समन्वय, मॉनिटरिंग और प्रगति की समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करेंगे। प्रतिभागियों का पंजीयन और ट्रैकिंग केंद्रीकृत डैशबोर्ड के माध्यम से की जाएगी।

युवाओं और समुदाय की अधिकतम भागीदारी के लिए जिला खेल प्राधिकरण, शैक्षणिक संस्थान, पीई शिक्षक, डीवाईओएस और स्थानीय युवा क्लब के साथ ही साई एवं क्रीड़ा भारती सक्रिय भूमिका निभाएँगे। वहीं स्थानीय उद्योग, व्यापारी और सामाजिक संगठन भी सहयोग प्रदान करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top