RAJASTHAN

सांसद खेल महोत्सव : अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का संचार करते हैं खेल: पटेल

jodhpur

जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सांसद खेल महोत्सव 2025 के लूणी ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पाल मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके पश्चात सांसद खेल महोत्सव का ध्वज फहराया गया।

इस दौरान पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए अथक प्रयास किए हैं। जिसकी बदौलत आज विश्व भर में आयोजित होने वाली खेल स्पर्धाओं में भारत के प्रदर्शन में सकारात्मक सुधार आया है।

उन्होंने कहा सांसद खेल महोत्सव के लक्ष्य के अनुरूप खेल और फिटनेस के माध्यम से समुदाय को एक साथ लाया गया है और जिसकी बदौलत फिट इंडिया का संदेश हर घर तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। जीतना ही सबसे बड़ा लक्ष्य नहीं है, बल्कि खेलों में भाग लेना ही सच्ची उपलब्धि और खेल भावना का प्रतीक है।

पाल मेला मैदान को स्टेडियम के रूप में किया जाएगा विकसित

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा विद्यालय में पूरे स्टॉफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पाल मेला मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा, जो बरकतुल्ला खान स्टेडियम का विकल्प बनकर उभरेगा।

इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, योगासन, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, गिल्लीडंडा, एथलेटिक्स, लेमन स्पून रेस, सेक रेस एवं रस्साकसी जैसे खेलों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में लूणी प्रधान वाटिका राजपुरोहित, सरपंच भल्लाराम सारण, पूर्व प्रधान तुलसीराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य श्रवण चौधरी, रावतराम बिंजारिया, जगदीश देवासी, श्रवण पटेल, राकेश बिश्नोई, गोविंद टाक, उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार, विकास अधिकारी कंवरलाल सोनी, सीबीईओ शमीम बानो, जेठाराम बिश्नोई सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश